हरिद्वार में नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पीडिता के मेडिकल कराने के साथ-साथ पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर किया आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा
पीडिता के मेडिकल कराने के साथ-साथ पुलिस मामले की जांच में जुटी

हरिद्वार। नेशनल गेम्स की तैयारियों के दौरान रोशनाबाद स्पोट्स स्टेडियम कैम्प में एक नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा हैं कि पीडित महिला खिलाड़ी उत्तराखण्ड की रहने वाली है। पुलिस ने मामले की जानकारी से एसएसपी को अवगत कराते हुए पीडित महिला हॉकी खिलाड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा पीडित महिला हॉकी खिलाड़ी का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच मे ंजुट गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स की तैयारी जोर शोर की जा रही है। नेशनल गेम्स की तैयारियों के दौरान हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोट्स स्टेडियम कैम्प में एक नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी ने बीती शाम कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

नेशनल गेम्स की तैयारियों के दौरान नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म की जानकारी पर पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया है। पुलिस ने मामले से कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को अवगत कराते हुए पीडिता की शिकायत पर आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पीडिता का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच में जुट गयी है।

सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बीती शाम को एक नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कम्र का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पीडिता का मेडिकल कराते हुए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.