सतपाल ब्रह्मचारी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं हरिद्वार नगर निकाय चुनाव में, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने लिखा है पत्र।

नागर निकाय चुनाव 2024 राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव में करेंगे प्रचार, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस हेतु लिखा पत्र।

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का प्रचार आरंभ हो चुका है हरिद्वार के क्षेत्र में हरियाणा से सांसद चुने गए सतपाल ब्रह्मचारी की कमी विशेष तौर पर महसूस की जा रही है ज्ञात रहे सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं इसके साथ ही दो बार हरिद्वार विधानसभा के लिए चुनाव लड़ चुके हैं हरिद्वार में अभी भी वह कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा बने हुए हैं इसलिए पार्षद से लेकर मेयर या नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष उन्हें प्रचार के लिए बुलाना चाहते हैं। इन सबके चलते जिला कांग्रेस के आग्रह और प्रदेश कांग्रेस के निमंत्रण पर सतपाल ब्रह्मचारी नगर निगम चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.