किशोरावस्था शिक्षण कार्गक्रम के अन्तर्गत रा क हा स्कूल में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न।
रा.क.मा टांडाटीरा में रजनीय माध्यत्रिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए एडोलसेन्स प्रोग्राम विषयक प्रथम सत्र का आरंभ 27 मार्च को किया गया। इसके अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त बालिगाओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन एवं चुनौतियों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया है। विद्यालय में उपस्थित श्रीमती संतोष देवी (आशा कार्यकर्ता). एवं श्रीमती अंजू चौहान (आशा कार्यकर्ता) ने सभी छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों, जीवन कौशल विज्ञान पर विस्तार से चर्चा की स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर विशेष बल दिया गया। यौन शिक्षा की जानकारी दी गयी।रा०उ०मी० वि.० टांडाटीरा में कार्यरत समस्त स्टॉफ डॉ नवीन कुमार सैनी , दिनेश लाल शाह, श्रीमती जयन्ती रावत, श्रीमती सुषमा थपलियाला एवं श्रीमती आकांक्षा मल्होत्रा ने चर्चा में प्रतिभाग किया ।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए एडोलसेन्स प्रोग्राम के द्वितीय -दिवस में विद्यालय में उपस्थित श्रीमती रीता रानी (स्वास्थ्य काउंसलर) एवं नीलम कुशशाल (Field Supervisor, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट) द्वारा बालिकाओं को हिंसा के खिलाफ आवश्यक सुरक्षा की जानकारी दी गयी। सोशल मीडिया एवं इंटरनेट के सुरक्षित प्रयोग के लिए कहा गया । मादक द्रव्यों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। बालिकाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा एवं बचाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
विद्यालय में उक्त विषय पर निबंध एवं एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्मॉल ग्रुप एक्टिविटी करायी गयी, जिसके उपरांत सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर भोजन एवं सूक्ष्म जलपान किया 1
इस अवसर पर
. नोडल अधिकारी जयन्ती रावतनोडल अधिकारी, आकांक्षा मल्होत्रा सुषमा थपलियाल रीता रानी अन्जू चौहान –
नीलम कुशगाल
उपस्थित रहे।