हरिद्वार नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया ।अंजू रानी और अंजू सैनी इन दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है अंजू रानी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से और अंजू सैनी ने आप पार्टी से आवेदन किया था कांग्रेस ने अमरेश बालियान को और आप पार्टी ने शिप्रा सैनी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था । अब मेयर पद पर कांग्रेस की अमरेश देवी बालियान, बसपा की उस्माना ,भाजपा की किरण जैसल, आप से शिप्रा सैनी और निर्दलीय अफरोजा के बीच मुकाबला होगा।