आयुष्मान भवः योजना के तहत सप्तऋषि आश्रम में लगा चिकित्सा जांच शिविर, अनिरुद्ध भाटी ने बताया आयुष्मान योजना को उत्तराखंड के लिए वरदान ।

स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है आयुष्मान योजना : अनिरूद्ध भाटी
स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भवः योजना के तहत सप्तऋषि आश्रम में किया चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
250 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर किया गया निःशुल्क रक्त जांच व दवा वितरण
आयुष्मान योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है, समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग परिजन की बीमारी में अपने जेवर व मकान बेचने की स्थिति में आ जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना लागू कर समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करने का कार्य किया है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्तऋषि आश्रम में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने में जुटी है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
भाजयुमो नेता पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि वर्तमान में डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर का प्रसार चरम पर है ऐसे में आयुष्मान भवः योजना के तहत आयोजित यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। विदित शर्मा ने कहा कि आज सप्तऋषि आश्रम में आयोजित इस शिविर के पश्चात गायत्री विहार, भारत माता पुरम, शिवनगर में निरन्तर शिविरों का आयोजन कर स्थानीय निवासियों को निःशुल्क चिकित्सा व रक्त जांच करवाकर दवाओं का वितरण करवाया जायेगा। उन्होंने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सीएमओ डॉ. मनीष दत्त व सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर के आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जायेगा।
युवा भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार घनी आबादी व तीर्थयात्रियों के आवागमन के चलते संक्रमण का खतरा बना रहता है ऐसे में चिकित्सा शिविर के आयोजन से समाज का कमजोर व वंचित वर्ग जो स्वास्थ्य सुविधाओं से कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण महरूम रहता है उसे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
शिविर में डॉ. निशांत, डॉ. मोना, एएनएम प्रतिमा, राज नन्दिनी, फार्मेसिस्ट अजय, लेब टैक्निशयन शीला, आदेश, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायत्री शर्मा, कविता कंडारी की टीम ने लगभग 250 महिला-पुरूषों की ओपीडी कर निःशुल्क रक्त जांच व दवाई वितरण की।
इस अवसर पर सप्तऋषि आश्रम के प्रबन्धक विनोद सैनी, सतनाम सिंह, सन्नी गिरि, आकाश भाटी, संजू मखीजा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा ने शिविर आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.