हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों के लिए 249 प्रत्याशियों ने तो पूरे जनपद में मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए 162 नामांकन पत्र दाखिल किए।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों के लिए कल 249 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं वहीं मेयर पद के लिए 07नामांकन आए हैं नगर निगम रुड़की के 40 वार्डों के लिए 195 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं और मेयर पद के लिए 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं नगर पालिका मंगलौर के लिए 20 वार्डों के लिए कल 132 नामांकन आए हैं और अध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं नगर पालिका लक्सर के कल 11 वार्डों के लिए 67 नामांकन दाखिल हुए हैं और अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन आए हैं नगर पालिका शिवालिक नगर के 13 वार्डों के लिए कुल 46 नामांकन आए हैं और अध्यक्ष पद के लिए पांच नामांकन आए हैं और जनपद की 09 नगर पंचायत के 87 मिलाकर कुल 231 वार्ड हैं जिनके लिए 1431 नामांकन दाखिल हुए हैं और 02मेयर पदों के प्रत्याशियों 22और 12अध्यक्ष पदों के लिए 14 पदों के लिए कल 140 नामांकन दाखिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.