लड़का -लड़की घर से भाग गए थे, आरोप है कि लड़की के परिवार वालों वालों ने कर दिया यह कांड।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

आज सोमवार की सुबह बहादराबाद हाईवे स्थित संतसंग भवन के पास सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद किया था। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे।। मृतक की मां की ओर से युवती समेत आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बहादराबाद थाने में तहरीर दी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

सिडकुल एसओ नरेश राठौड ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की सुबह बहादराबाद हाईवे स्थित संतसंग भवन के पास सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद किया था। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान संजीत पुत्र सुरेश उम्र 25 वर्ष निवासी अम्बेडकर मार्किट बहादराबाद हरिद्वार के रूप में हुई थी। पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीडित परिवार ने संजीत की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका की मां सविता पत्नी सुरेश की ओर तहरीर दी है। तहरीर में पीडिता ने आरोप लगाया हैं कि साजिश के तहत उसके बेटे संजीत को बीती देर रात युवती ने फोन कर अपने घर पर बुलाया था और उसके बेटे की हत्या कर उसके शव को बहादराबाद हाईवे पर सड़क किनार फेंक दिया। सोमवार का सुबह उसके बेटे का शव बहादराबाद हाईवे स्थित संतसंग भवन के पास सड़क पर पड़ा मिला। पीडिता ने बेटे की हत्या का आरोप विकास, सचिन, अरूण पुत्रगण रंगवीर, सुंघाशु पुत्र गौतम, रॉबिन्स पुत्र सुखबीर, प्रमोद पुत्र लाल सिंह, रॉबिन पुत्र मांगेराम और निशा पुत्री रंगवीर निवासीगण बहादराबाद हरिद्वार पर लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उनके सुपूर्द कर दिया। पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा कर रही है।

मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उसके बेटे का क्षेत्र की
एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी उनको एक माह पूर्व ही लगी थी।
इसी दौरान दोनों घर से भाग गये थे जिनको बहादराबाद पुलिस ने हरकी पौड़ी के समीप हाईवे पर शिवमूर्ति के पास से 29 दिसम्बर 23 को बरामद कर लिया। पीडित पिता ने आरोप लगाया कि जिसके बाद युवती के परिजनों द्वारा उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं उसके परिवार को भी गांव छोड़ कर चले जाने की धमकी मिल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.