हरिद्वार, 24 दिसम्बर। आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंटकर उन्हें प्रयागराज कुंभ में आने का निमंत्रण दिया। लखनऊ में भेंट के दौरान आह्वान पीठाधीश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक ओमप्रकाश सिंह से सनातन बोर्ड के गठन और पर्यावरण पर चर्चा की। अखिलेश यादव ने कहा कि सभी संत महापुरूष उनके लिए पूज्यनीय हैं। प्रयागराज महाकुंभ मेला देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की आस्था और विश्वास का पर्व है। मां गंगा के जल में स्नान और गंगा जल के आचमन मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है। महाकुंभ मेले में शामिल होने का निमंत्रण स्वाीकार करते हुए उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तों से गंगा को निर्मल, अविरल और स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की। आह्वान पीठाधीश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सभी तेरह अखाड़ों के सहयोग से प्रयागराज महाकुंभ मेला भव्य और दिव्य रूप से संपन्न होगा। महाकुंभ में संपन्न होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों और संत महापुरूषों के प्रवचनों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन मिलेगा। मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ में 51 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा।