मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सम्पत्ति विभाग ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में ठहरने हेतु पूर्व में जारी आदेश में संशोधन कर दिया है। अब आमजन हेतु भी उपलब्ध होंगे कक्ष। आज जारी आदेश में कहा गया हैउत्तराखण्ड शासन राज्य सम्पत्ति अनुभाग-03 द्वारा आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को शासन सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है
राज्य सम्पत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में ठहरने हेतु पात्रता निर्धारित किये जाने विषयक राज्य सम्पत्ति विभाग के कार्यालय ज्ञाप संख्या-261142, दिनांक 13.12.2024 में आंशिक संशोधन करते हुए आम जनमानस को भी कक्षों की उपलब्धता के आधार पर नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में कक्ष उपलब्ध कराया जायेगा।
उपरोक्त कार्यालय ज्ञाप की अन्य शर्ते एवं प्रतिबन्ध यथावत रहेंगे।