नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री से यह मांग करते हुए भेजा ज्ञापन।

उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों फुरकान अहमद, ममता राकेश, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शांतरशाह सामूहिक बलात्कार व हत्या के दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए फरार चल रहे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मामले का तेजी से ट्रायल पूरा कर सभी दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि घटना में शामिल पूर्व भाजपा नेता आदित्यराज सैनी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। मुख्य आरोपियों को बचाने के लिए अन्य संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह, प्रकाश जोशी, राजपाल बिष्ट, अनिल भास्कर, रकित वालिया, जतिन हांडा, बालेश्वर, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, इरशाद अली, विनोद कश्यप, पूनम भगत, विमला पांडे, राजेंद्र त्रिपाठी, तीरथपाल रवि, राव आफाक अली, पंकज चौधरी, उदय पुंडीर, हिमांशु बहुगुणा, विभाष मिश्रा, अमित नौटियाल, अमित राजपूत, आकाश बिरला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.