शासन ने पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए कई आईपीएस अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से हटाकर नए पदों पर तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है। संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य और जनहित में इस निर्णय के तहत उनके नए दायित्व सौंपे गए हैं।
आईपीएस राजीव स्वरूप को आईजी गढ़वाल की ज़िम्मेदारी दी गई जबकि आईजी गढ़वाल रहे करण सिंह नग्याल इंटेलिजेंस को सम्भालेंगे।
एडीजी अमित सिन्हा के पास अब शासन में खेल विभाग और डाइरेक्टर एफएसएल की जिम्मेदारी रहेगी। राष्ट्रीय खेलों को देख उनसे सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
उधर, पूर्व डीजीपी अभिनव कुमार के जाने के बाद मुख्यालय में कानून व्यवस्था किसी के पास नहीं थी। अब यह दायित्व एक बार फिर से एडीजी वी मुरुगेशन संभालेंगे। मुरुगेशन के पास सीबीसीआईडी और निदेशक विजिलेंस का चार्ज भी बना रहेगा।
इनके अलावा एडीजी एपी अंशुमान को सीसीटीएनएस और दूरसंचार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
अंशुमान के पास प्रशासन और इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी व पीएसी की जिम्मेदारी बनी रहेगी।