ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा कांवड़ियों का एक ट्रक टिहरी गढ़वाल जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा जाजल और फकोट के बीच ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में 18 से 20 कांवड़िए सवार थे। दुर्घटना के वक्त ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे ट्रक खाई की ओर झुका और पलटकर किनारे ही अटक गया।
ट्रक पलटने के साथ ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। राहत व बचाव दल ने तुरंत पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया और उसमें फंसे कांवड़ियों को बाहर निकाला।

ट्रक में सवार लोगों में से 15 लोग घायल, 3 की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु। नरेंद्र नगर पुलिस, SDRF व स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को फकोट व AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया गया। एक 4 साल के बच्चे को भी सकुशल बचाया गया। यह तो ट्रक सड़क के किनारे पलट गया खाई में गिरने से बच गया, नहीं तो दुर्घटना ज्यादा दुखद होती।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
जिलाधिकारी टिहरी ने बताया कि आज सुबह कांवड़ यात्रियों का एक ट्रक खाड़ी से दो किमी आगे पलट गया था, जिसमें 18 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन कांवड यात्रियों की दुखद मृत्यु हुई है।
दुर्घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान संचालित करते हुए, सभी यात्रियों को ट्रक से बाहर निकाला। जिसमें से चार घायलों को एम्स ऋषिकेश और शेष को नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को सीधा कर लिया गया है।

