हरिद्वार के एस एस पी अजय सिंह ने 10 चौकी प्रभारियों को स्थानांतरित किया, 02 एसएसआई बदले,
06 दरोगाओं को चौकी प्रभारी बनाया।

प्रशासन हरिद्वार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने जनपद में बड़े स्तर पर 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किये है। जिनमें 10 चौकियों के प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा दो एसएसआई को भी बदला गया है। वहीं छः दरोगाओं को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गई है। इस बात की जानकारी एसएसपी पीआरओ विपिन पाठक ने देते हुए बताया कि कप्तान ने जनपद में 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलावा किया है। जिनमें दरोगा अकरम अहमद को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली मंगलौर से थाना भगवानपुर, दरोगा नवीन नेगी को थाना कलियर से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली मंगलौर, दरोगा सुभाष चंद को कोतवाली गंगनहर से प्रभारी चौकी सोत ए, कोतवाली गंगनहर, दरोगा प्रदीप राठौर को प्रभारी चौकी धनौरी थाना कलियर से प्रभारी चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद, दरोगा विनय मोहन को प्रभारी चौकी लालढांग थाना श्यामपुर से प्रभारी चौकी धनौरी थाना कलियर, दरोगा मनोज नौटियाल को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी अमातनतगढ थाना बुग्गावाला, दरोगा नवीन चौहान को प्रभारी चौकी लखनौता थाना झबरेड़ा से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर, दरोगा अशोक सिरसवाल को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी लखनौता थाना झबरेड़ा, दरोगा सुधांशु कौशिक को प्रभारी चौकी रेल चौकी कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली गंगनहर, दरोगा विकास रावत को प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर, महिला दरोगा संदीपा भंडारी को कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली ज्वालापुर, दरोगा समीप पांडेय को प्रभारी चौकी अमातनतगढ थाना बुग्गावाला से प्रभारी चौकी लालढांग थाना श्यामपुर, दरोगा अंकुर शर्मा को एसएसआई कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी हरकी पौड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार, दरोगा यशवीर को प्रभारी चौकी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर से एसएसआई कोतवाली लक्सर, दरोगा महिपाल सैनी को कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चौकी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर, दरोगा आनंद मेहरा को प्रभारी चौकी हरकी पौड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार से एसएसआई थाना बहादराबाद, दरोगा मनोज सिरौला को कोतवाली रानीपुर से कोतवाली मंगलौर, दरोगा अनुरोध व्यास को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रानीपुर, दरोगा रमेश सैनी को पुलिस लाईन से कोतवाली रानीपुर, दरोगा शहजाद अली को एसएसआई थाना सिडकुल से एएचटीयू शाखा और दरोगा विपिन को थाना भगवानपुर से कोतवाली रूड़की भेजा गया है। देखें सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *