उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपा।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारीयों संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारीयों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पर प्रदर्शन कर कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने कहा अभी हाल ही में उत्तराखंड शासन द्वारा निकायों में कार्यरत संविदा, आउटसोर्स,मोहल्ला स्वच्छता समिति,दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारियों को हटाए जाने का फरमान जारी कर कर्मचारियों में निराशा एवं आक्रोश पैदा कर दिया है अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारी कभी भी आंदोलन कर सकता है मोर्चा लगातार इन सभी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करता चला रहा है परंतु सरकार के कानों पर जू नहीं रैंग रही है प्रदेश सरकार कर्मचारियों का नियमित करने के बजाय उनका रोजगार छीनने का कार्य कर रही है सरकार हाई कोर्ट के आदेशों की भी अवेलना कर रही है सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों को नियमित करें नहीं तो मजबूर होकर क्रमबार आंदोलन करना पड़ेगा, मोर्चा के संयोजक मुकुल जोशी ने कहा कि चाहे वर्तमान सरकार है या पूर्व की सरकारें रही हो कर्मचारियों का शोषण लगातार होता चला रहा है ,कर्मचारियों के पदों को मृत केडर में डालकर समाप्त कर दिया गया है जिससे कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है। जो कर्मचारी संविदा,आउटसोर्स मोहल्ला स्वच्छता समिति पर लगा हुआ जिसमें चाहे लिपिक, ड्राइवर,लाइनमैन,अनुचर,लाइनमैन, पर्यावरण मित्र सभी का शोषण बराबर होता चला रहा है सरकार को इस पर जल्द निर्णय लेना चाहिए मृत पड़े पदों को बहाल करना चाहिए, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मोर्चा संयोजक राजेंद्र श्रमिक ने पहले ज्ञापन को सभी कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया और कहा कि संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों को नियमित करने की लगातार मांग करता चला रहा है अनेको बार माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए इसके बावजूद भी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया ।उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार कर्मचारियों के प्रति गंभीर नहीं है ऐसी स्थिति बन गई है की कर्मचारी मजबूर होकर आंदोलन की राह पर जा सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र तेश्वर, मुकुल जोशी,राजेंद्र श्रमिक,प्रवीण तेश्वर, सलेकचंद,राजू खैरवाल, बलराम चुटेला,दीपक चावरिया, राजेश खैरवाल,अजय कुमार,प्रदीप खैरवाल,मनोज छछार,आलोक कुमार,लोकेश,कुलदीप कांगड़ा दीपक कुमार,जुगनू कांगड़ा,जितेंद्र सोनू,संदीप,प्रवीण,नरेंद्र आदि कर्मचारियों सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.