एक गाड़ी का मालिक पुलिस को कागजात दिखाने के लिए गया इतने में कोई तीसरा ही गाड़ी ले उड़ा और गाड़ी ठोक दी।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार में शंकराचार्य पुल के पास एक अजीब वाकया देखने को मिला जब कार सवार अपनी गाड़ी के कागजात पुलिस को दिखाने के लिए उतरे ,इसी दौरान कोई तीसरा आदमी उनकी गाड़ी को ले उड़ा और ले जाकर गाड़ी एक छोटे ट्रक में ठोक दी।

दरअसल आजकल पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर सख्त है और विशेषकर रात में ऐसे लोगों पर सख्ती बरत रही है। बताया जा रहा है कि कल रात रेड लाइट जंप कर भागने पर पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक कार को शंकराचार्य पुल पर पकड़ लिया।इसी दौरान जब दोनों कार सवार किनारे पर पुलिस को वाहन के कागजात दिखा रहे थे तो कोई अज्ञात उनकी कार लेकर चलता बना।यह देखकर कार में सवार दोनों लोगों ने शोर मचाया तो पुलिस कार के पीछे दौड़ी लेकिन इससे पहले की पुलिस कार को रोक पाती कार चोर ने कार एक डंपर पर दे मारी। जिससे कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार लेकर भागने वाले को भी धर लिया। जिससे अभी पुछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *