उत्तराखंड में चल रहे पंचायत चुनाव में अनोखा अंदाज देखने को मिला, जहां ढोल दमाऊ के साथ जे सी बी के पंजे में समर्थकों सहित सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी । वीडियो हुआ वायरल।
https://youtu.be/SjNygnmdWw0?si=OIL1mlSnqVHwyGLN
जेसीबी के पंजे पर अपने समर्थकों संग बैठा यह सख्स पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में है। नामांकन के लिये अपने समर्थकों के साथ जा रहा यह प्रत्याशी अलग अंदाज में दिखाई दे रहा है इस दौरान ढोल दमाऊ के साथ नामांकन रैली भी निकाली गई और प्रत्याशी जेसीबी के पंजे पर अपने कुछ समर्थकों के साथ बैठ कर यह सब कुछ देखता रहा। प्रत्याशी का इस तरह से नामांकन के लिए जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लाक का बताया जा रहा है।अब यह वीडियो सोशियल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है ।

