महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग को लेकर विधायक मदन कौशिक को सौंपा ज्ञापन।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

व्यापार नीति आयोग का गठन करे राज्य सरकार- सुनील सेठी। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को  11 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन। मदन कौशिक से विधानसभा सत्र में मांग रखने की करी अपील। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से मिलकर उन्हें उत्तराखंड में व्यापारियों के हित में व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग को लेकर राज्य सरकार संबंधित ज्ञापन सौंपा।सुनील  सेठी ने 11 सूत्रीय ज्ञापन में मांग रखते हुए कहा कि व्यापारियों का निशुल्क बीमा आकस्मिक स्थितियों में व्यापारियों को मुआवजा मिलने का विशेष प्रावधान आयोग गठन में शामिल हो।  राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो हर प्रकार के टैक्स देने वाले एक मात्र व्यापारियों के लिए व्यापार नीति आयोग का गठन करे। व्यापारी सरकार की आर्थिक व्यवस्था की सबसे बड़ी रीढ़ है जो सरकार बनाने से लेकर भविष्य की योजनाओं को पूरा करने का टैक्स अदायगी के द्वारा बना एक माध्यम है।कई वर्षो से व्यपारियो द्वारा ये मांग उठती आ रही है जिस पर महानगर व्यापार मंडल प्रयासरत है कि व्यापारियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। जब व्यापारी सेल टैक्स, जी एस टी टैक्स, आयकर टैक्स अदा करता है तो उसे भी सरकार द्वारा कुछ राहत देते हुए आकस्मिक परिस्थितियों में मुआवजे के नाम पर बीमा राशि मिलनी चाहिए। आकस्मिक समय पर सरकार द्वारा किसी भी योजना की जद में आने वाले व्यापारी की स्थाई तत्काल मदद का प्रावधान आयोग में होना चाहिए। उसके परिवार के लिए स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए समुचित आर्थिक मदद का प्रावधान होना चाहिए । सेठी ने कहा कि एकमात्र व्यापारी  हर  टैक्स अदा करने के बाद भी विषम परिस्थिति में स्वयं को असहाय महसूस करता है उसकी मदद को भी सरकारों को सोचना चाहिए। राज्य सरकार को व्यापार नीति आयोग का गठन कर व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए जिसके लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों के साथ हर सुख दुख में खड़ी है सरकार के समक्ष महानगर व्यापार मंडल की मांग को रखा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से वरिष्ट समाजसेवी राजकुमार अरोड़ा ,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ,वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल , एस एन तिवारी, रमेश सिंह, पवन पांडे,भूदेव शर्मा,सोनू चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा  , नंद किशोर पांडे,अनिल कुमार, गौरव गोतम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.