जल्द ही बदले स्वरूप में नजर आएगा एचआडीए
सभी सुविधाओं से युक्त कालोनियां विकसित करेगा एचआरडीए
एचआरडीए के नाम पर अवैध रूप से दबाव डालने वालों की शिकायत करें-अंशुल सिंह
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही बदले स्वरूप में नजर आएगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष का चार्ज संभालने के बाद अंशुल सिंह ने प्राधिकरण की आमदनी बढ़ाने और लोगों को सुविधा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एचआरडीए उपाध्यक्ष अशुल सिंह ने बताया कि आसफनगर और इंद्रलोक आवासीय योजना के द्वितीय चरण में प्राधिकरण स्वयं वहां प्लॉट विकसित करेगा। कालोनियों में पेयजल, बिजली, सीवर आदि तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इससे अनाधिकृत कालोनियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आवास विकास विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली में इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़े हाउसिंग ग्रुप को उत्तराखंड में आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा जिले में बॉक्सिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा सेंटर और जिम भी एचआरडीए विकसित करने जा रहा है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग निर्माण करने वालों से एचआरडीए के नाम पर आरटीआई मांग कर गलत ढंग से दबाव डाल रहे हैं। जिससे निपटने के लिए ठोस योजना बनाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कि किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर यदि कोई व्यक्ति नक्शे आदि के संबंध में पूछताछ करता है, तो उससे एचआरडीए का आईकार्ड दिखाने के लिए कहें। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ एचआरडीए व पुलिस से शिकायत भी करें।