हरिद्वार के विभिन्न इलाकों में लगातार सुबह शाम हो रही विद्युत कटौती। विभाग द्वारा बताया जा रहा मरम्मत कार्यों के चलते हो रही विद्युत सप्लाई बाधित। जनता व्यापारियों में रोष है कि त्योहारी सीजन के समय क्यों याद आते है मरम्मत कार्य। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग द्वारा लगातार दिवाली सीजन पर सुबह शाम की जा रही कटौती पर रोष जताते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार से त्योहारी सीजन पर विद्युत कटौती बंद करने की मांग की। सेठी ने बताया कि दिवाली सीजन पर सभी व्यापारी दुकानें सजा कर व्यापार के लिए तैयार है घरों में साफ सफाई के काम चल रहे है लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इस समय मरम्मत कार्यों के चलते कभी सुबह कभी शाम को घंटों विद्युत सप्लाई उतरी हरिद्वार हरिद्वार , मध्य हरिद्वार सहित हरिद्वार के कई इलाकों में की जा रही है जो न्याय संगत नहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पानी की सप्लाई भी बाधित होती है जिसके कारण आमजनता के कार्य बाधित हो रहे है मरम्मत कार्य या तो सीजन से पहले निपटाने चाहिए थे या फिर दिवाली के बाद लेकिन विभाग द्वारा लगातार कटौती कर जनता को परेशान किया जा रहा है जिस पर तत्काल प्रभाव से जिला अधिकारी महोदय को संज्ञान लेते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विभाग को निर्देशित करना चाहिए जिससे त्योहारी सीजन दिवाली के समय व्यापारियों और आमजनता को उनके कार्यों के लिए विद्युत सप्लाई सुचारू मिल सके। जिला अधिकारी से मांग करने वालो में मुख्य रूप से पंकज माटा, अनिल कोरी, सोनू चौधरी, एस के सैनी, राकेश सिंह, पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे,राहुल शर्मा, आशीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल रहे।