उत्तराखंड का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हरिद्वार आकर बास्केटबॉल खेल रहे हैं- कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेम नगर आश्रम में हुआ ऑल इंडिया बास्केटबॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का शुभारंभ।

Uncategorized खेल हरिद्वार

ऑल इंडिया बास्केटबॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रेमनगर आश्रम में किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा उत्तराखंड का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हरिद्वार आकर बास्केटबॉल खेल रहे हैं इससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी इस प्रतियोगिता से कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
अध्यक्षता करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा की ओलंपिक खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना हमारे राज्य के लिए भी गौरव की बात है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा की खेलो इंडिया के माध्यम से आज हरिद्वार के छात्र लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि मैं हरिद्वार के खिलाड़ियों से आग्रह करता हूं कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्रेम नगर आश्रम में आकर के इन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से जरूर प्रेरणा ले। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीम में प्रतिभाग कर रही है जिसमें इंडियन एयर फोर्स आर्मी रेड बैंक ऑफ़ बड़ोदा नॉर्दर्न रेलवे ईस्टर्न रेलवे कोलकाता नॉर्थ ईस्ट रेलवे जबलपुर दिल्ली उत्तराखंड सीआईएसएफ और चंडीगढ़ की टीम प्रमुख है। प्रतियोगिता 4 दिन चलेगी। विजेता टीम को ₹100000 और उपविजेता टीम को 51000 नगद पुरस्कार के रूप में वितरित किए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ समाजसेवी सतीश त्यागी उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएट के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी सचिव मनदीप ग्रेवाल उपाध्यक्ष विकास तिवारी ,अनु कक्कड़ रवि बजाज प्रकाश केसवानी बलराम कपूर मयंक गुप्ता शीतल पुंडीर डॉ अजय मलिक आलोक चौधरी सुखबीर सिंह अविनाश झा गौरव धामा शिवम आहूजा अंकुर राणा पराग गुप्ता अरविंद अग्रवाल अंकुश रोहिला गौरी शंकर अग्रवाल अभिषेक त्यागी शैलेश मोदी अनिरुद्ध भाटी राजेश शर्मा तरुण नैय्यर हीरा सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मयंक शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *