केंद्रीय कर्मचारियों/ पेंशनर को सरकार ने दिया दिवाली पर उपहार, DA में की बढ़ोतरी, एक करोड़ से अधिक कर्मचारी होंगे लाभान्वित।

राष्ट्रीय
Listen to this article

केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दशहरा दिवाली का उपहार, DA में 3% की बढ़ोतरी: दिवाली से पहले ये 50% से बढ़कर 53% हुआ, कैबिनेट बैठक में फैसला

केंद्रीय सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इस बढ़ोतरी से देशभर में लगभग एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.

DA में बढ़ोतरी की खबर से केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.वे इस बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उन्हें सरकार की तरफ से दीवाली का तोहफ़ा मिल गया है.

DA में बढ़ोतरी का सीधा मतलब है कि कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के मूल वेतन पर आधारित होगी. DA में बढ़ोतरी का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को महंगाई से राहत देना है.

महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई के प्रभाव से बचाने के लिए दिया जाता है. जब महंगाई बढ़ती है, तो सरकार कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी करती है ताकि वे महंगाई के बढ़ते खर्चों को आसानी से वहन कर सकें.

फिलहाल DA 50% है और अब सरकार इसमें 3% की बढ़ोतरी कर चुकी है तो 1 जुलाई 2024 से 53% डीए लागू हो गया है. इससे केंद्र सरकार के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।

बता दें कि महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी के बाद 1 केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर महीने की सैलरी तीन महीने के एरियर और बढ़े हुए DA के साथ मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.