चोरी की ई रिक्शा ले जा रहे बदमाश पूछताछ करते समय पुलिसकर्मी और होमगार्ड को घायल कर , ई रिक्शा छोड़कर स्कूटी पर फरार हुए,कप्तान ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायल जवानों का हालचाल।

Uncategorized
Listen to this article

चोरी की ई रिक्शा ले जा रहे संदिग्धों से पूछताछ करते समय संदिग्धों ने होमगार्ड को रॉड मारकर घायल किया
घायल होने के बावजूद बदमाशों के मंसूबों पर फेरा पानी।

कप्तान ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायल जवानों का हालचाल, दी शाबाशी।

मौके से फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ।

14/15.अक्टूबर की रात्रि लगभग 3:00 बजे कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत शिवालिक नगर क्षेत्र में गस्त कर रहे हैड कांस्टेबल कुंदन चौहान व होमगार्ड विक्रम द्वारा एक ई-रिक्शा व स्कूटी को चैकिंग के लिए रोका गया। ।
इन वाहनों में सवार दो संदिग्धों से देर रात्रि में घूमने का कारण एवं पूछताछ कर वाहनों के कागजात मांगे।

इसी दौरान कोई कागज न होने एवं सवालों का जवाब न मिलने पर जब संदिग्धों को कोतवाली चलने को कहा गया तो एक संदिग्ध ने मौका देखकर लोहे की रॉड से दूसरे से वार्ता कर रहे जवानों कुंदन एवं विक्रम के सिर पर पीछे से अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से संभलते हुए घायल होने के बावजूद होमगार्ड विक्रम ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो आपाधापी में बदमाश चोरी की ई-रिक्शा छोड़कर, स्कूटी से फरार हो गये। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी डाबाल ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना एवं बदमाशों के मंसूबों को नाकाम करने पर जवानों की हौंसला अफजाई की। एसएसपी ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को मामले में एक्टिव कार्रवाई करने एवं बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस की विभिन्न टीमें स्कूटी सवार दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.