हरिद्वार की अंदरूनी सड़को , हाइवे लिंक रोड एवं चंडीघाट पुल पर बने गड्डे जनता की जान के साथ खिलवाड़ – सुनील सेठी।

प्रशासन समस्या हरिद्वार
Listen to this article

महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार से की मांग है कि शहर की कई अंदरूनी सड़के और हाइवे की लिंक रोड समेत चंडीघाट पुल के दोनों छोर पर जगह जगह बने गड्डों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग ओर हाइवे अथार्टी की लचर व्यवस्था के कारण जनता चोटिल हो रही है ।सुनील सेठी ने बताया कि हरिद्वार हाइवे की साइड पटरी सप्तऋषि से लेकर पुल जटवाड़ा के बीच कई जगह खराब है उनमें गड्ढे है चंडीघाट पुल चेक पोस्ट चौकी के पास बड़े बड़े गड्डे टूटी सड़क जनता की जान के साथ खिलवाड़ बन रही है लेकिन हाइवे अथार्टी इसका कोई संज्ञान नहीं ले रही, दोपहिया वाहन चालक इन सड़को पर चलने से चोटिल हो रहे है वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण शहर में कई जगह बड़े बड़े गड्डे है स्पीड ब्रेकर टूटे हुए है जिस कारण जनता चोटिल हो रही है कई जगह छोटे छोटे सड़के के हिस्से धंस रहे है कई जगह भूमिगत विद्युत पोल के पास सड़को पर गड्डे बने हुए है लोक निर्माण विभाग की लचर कार्यशैली की वजह से और हाइवे अथार्टी की लापरहवाही की वजह से जनता परेशान है विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए ये सड़के घातक साबित हो रही है उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी महोदय लगातार विभागो की कार्यशैली पर सुधार कर रहे है उनसे आशा है कि इस गंभीर समस्या के लिए जिम्मेदार विभागो पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सचिव सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, एस के सैनी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, सुनील कुमार, पवन पांडे, एस एन तिवारी, दीपक शर्मा, आशीष कुमार, सचिन अग्रवाल, पारस अरोड़ा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.