अश्लील वीडियो बनाकर महिला को आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचकर पहुँचाया सलाखों के पीछे।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

महिला को आत्महत्या करने के लिये उकसाने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचकर पहुँचाया सलाखों के पीछे

अभियुक्त महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके पैंसो की मांग करता रहा

महिला ने तंग आकर की थी आत्महत्या

अभियुक्त पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया था

एस०पी० श्रीमती रेखा यादव के दिशा निर्देशन में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार प्रभारी कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने एक अपराधी को दिल्ली से धर दबोचा है ।

अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सिरकुंच, थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ द्वारा एक महिला से जान पहचान बनाकर उसका शारीरिक शोषण किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाई । इसके बाद वह महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग करने लगा । महिला ने अपनी पेंशनर सास एवं पति से किसी न किसी बहाने से पैसे लेकर समय-समय पर अभियुक्त को कुल ₹20000 दिए भी थे किंतु अभियुक्त और पैसे की मांग करने लगा महिला जब और पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाई तो महिला ने दिनांक 19.7.2024 को घर के पंखे पर लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली महिला द्वारा फांसी के वक्त अभियुक्त के साथ वीडियो कॉलिंग करते हुए फोन को खिड़की मे रख कर पंखे पर लटकी जो पूरी वीडियो अभियुक्त के मोबाइल से बरामद कर ली गई। जिस वीडियो में अभियुक्त बहुत जोर-जोर से मुस्कुराता दिखाई दिया। मृतका की मां ने दिनांक 9 अगस्त 2024 को थाना नाचनी में तहरीर दी जिसके आधार पर थाने में अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया उपरोक्त के विरूद्ध धारा 108/308 (4)/251 (3) बी.एन.एस. व 67 ए आई०टी०एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । उक्त मामले की विवेचना एस.एच.ओ. जौलजीबी संजीव कुमार द्वारा की जा रही है ।

अभियुक्त फरार चल रहा था जिस पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया था । सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह नेगी व प्रभारी सर्विलांस सैल मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस की टैक्निकल व मैनवल टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीम ने अभियुक्त मनोज कुमार लोहिया उपरोक्त को ए ब्लाक जे०जे० कॉलोनी थाना शुभाष प्लेस दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।

पुलिस टीम- अपर उ०नि० नरेन्द्र पाठक- थाना गंगोलीहाट, का० विजय कुमार – कोतवाली पिथौरागढ़ ।
सर्विलांस टीम- हे० का,० हेम चन्द्र सिंह, का० कमल तुलेरा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.