सिडकुल में फैक्टरी में फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में झगड़े के बाद फैक्टरी के अंदर घुसकर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों की शुक्रवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात सिडकुल क्षेत्र में कर्मचारियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद बागपत निवासी आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से फायरिंग कर डाली थी। जान बचाने के लिए कर्मचारी जब एकम्स फैक्टरी के अंदर घुसे तो आरोपी पीछा करते अंदर ही जा पहुंचे थे और वहां भी फायरिंग कर दी थी, जिससे फैक्टरी में अफरा तफरी मच गई थी।

छर्रे लगने से फैक्टरी के सुपरवाइजर सहित पांच से अधिक लोग घायल गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। बीती रात सिडकुल क्षेत्र में पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों की घेराबंदी कर ली लेकिन युवकों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लग गई। तुरंत ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.