1 घंटे की बारिश में हरिद्वार हुआ जलमग्न, भारी बारिश से पेड़ टूटे और खंबा भी उखड़ा।

समस्या हरिद्वार

हरिद्वार में शाम करीब छह बजे से करीब घंटे भर की तेज बारिश से हरिद्वार जलमग्न हो गया । बारिश से जहां कई जगह जल भराव हो गया । रानीपुर मोड़ पर वही पुराना दृश्य दिखाई दे रहा था रेलवे अंडरपास में बड़ी मात्रा पानी भरा हुआ था।

हरिद्वार रोडवेज और रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर भारी मात्रा में जल भराव हो गया था।

वहीं कई जगह पेड़ उखड़ गए । जिला अस्पताल में भारी भरकम आम का पेड़ गिर गया गली मच रही की कोई उसके चपेट में नहीं आया। 

शिवलोक कालोनी में एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया लेकिन क्योंकि तेज बारिश के चलते सड़क खाली थीं इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। बहादराबाद, रुड़की, भगवानपुर में कई जगह पेड़ गिरे। हरिद्वार, कनखल, नया हरिद्वार में कई कालोनियों में पानी भर गया।

उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा सड़क पर जल भराव देखा गया।ज्वालापुर हरिद्वार में बाजारों में पानी आ गया। ज्वालापुर रेलवे अंडरपास  में भी पानी भर गया।बी एच ई एल क्षेत्र में भी एक खंभे के टूटने का समाचार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *