हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई , सवा करोड़ से अधिक की कोकीन के साथ तीन  गिरफ्तार।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। तीन तस्करों से सवा करोड़ से अधिक की कोकीन बरामद।

एस एस पी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सशक्त नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली अभूतपूर्व सफलता।

एसएसपी की कप्तानी में अपराधियों पर भारी पड़ रही हरिद्वार पुलिस

नशा तस्करों में मची खलबली

183 ग्राम कोकीन कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख बरामद, 03 नशा तस्कर दबोचे

अपराधियों को चुन चुन कर सलाखों के पीछे भेज रही हरिद्वार पुलिस

धर्मनगरी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे :: एसएसपी

मंगलौर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक करोड़ 30 लाख रुपये की कोकीन बरामद की एहै। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस और ANTF के उप निरीक्षक रंजीत तोमर को सूचना मिली कि लंढौरा कस्बे क्षेत्र में कुछ लोग कोकीन लेकर लक्सर की तरफ जाने वाले हैं। लक्सर की ओर जा रहे तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे।
इसके बाद पुलिस घेराबंदी करने उनके पीछे गई तो उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और हिरासत उनकी तलाशी ली गई। तलाशी उनके पास से 183 ग्राम कोकीन बरामद हुई।
मैं लेकर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 183 ग्राम कोकीन बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी

आजाद पुत्र करम इलाही निवासी जैनपुर

खुर्द कोतवाली लक्सर से 115 ग्राम,

तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी
नेहंदपुर सोठारी लक्सर से 45 ग्राम और

फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन

से 23 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। इस

कोकीन की बाजार कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये बताई गई है।

इसी के साथ तस्करी में प्रयोग की जा रही बाइक और 700 रुपये की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में खलबली मची हुई है।

फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी

आरोपियों के आपराधिक इतिहास को

भी खंगालने में जुटी हुई है। SP देहात

स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सभी

आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं

में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में
1- उ0नि0 रणजीत तोमार- ANTF हरिद्वार

2-उ0नि0 नवीन चौहान- कोत मंगलौर

3-हे0कानि0 मुकेश ANTF

4-हे0कानि0 राजवर्धन ANTF

5-हे0कानि0 सुनील ANTF

6-कानि0 717 सतेन्द्र ANTF

7-कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर
सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.