हरिपुर कलां क्षेत्र में एक हाथी ने युवक को पटक कर घायल किया,ग्रामीणों में रोष।

उत्तराखंड दुर्घटना समस्या
Listen to this article

हरिद्वार से सटे हरिपुर कलां क्षेत्र में‌ कल देर शाम एक हाथी ने युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। 108 की मदद से घायल युवक को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया, जहां से उसे जोलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के तीन अन्य साथियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
घटना हरिपुर कलां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास की है बताया जा रहा है कि हरिपुर कला के वार्ड नंबर 7 में रहने वाला सोनू थापा अपने तीन अन्य साथियों के साथ इंटर कॉलेज के ग्राउंड में टहल रहा था तभी पीछे से आए हाथी ने उसे अपनी सूंड में उठाकर पटक दिया। सोनू के अन्य साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों का घेराव कर दिया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हाथी रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जिस से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसकी सूचना कई बार वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई लेकिन वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.