कल से जारी झमाझम बारिश से मैदान से पहाड़ तक मौसम हुआ खुशनुमा, अगले दो दिन और बारिश की संभावना।मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज गुरुवार 26 सितंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है ,अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम। देहरादून , चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। जबकि हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 29 सितंबर तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। पहाड़ से लेकर मैदान तक हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया पर्वतीय इलाकों में अलग-अलग स्थान में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा 29 सितंबर तक सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बुधवार को हरिद्वार देहरादून सहित अनेक स्थानों में झमाझम बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से पढ़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
