पुराने इंजन के वंदे भारत को खींचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा समाचार वायरल है, जिसे रास्ते में खराब होने के बाद पुरानी ट्रेन के इंजन से खींचा गया। यह वंदे भारत नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर थी। सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के रहते इटावा जिले के भरथना और साम्हो के बीच रूक गयी। अचानक ट्रेन रुकी और खड़ी रही तो यात्री काफी परेशान हो गए।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार ट्रेन के भरथना स्टेशन पर पहुंचने के बाद गाड़ी के यात्रियों को अलग-अलग ट्रेनों के जरिये कानपुर रवाना किया गया। सिंह ने बताया कि यात्रियों को कानपुर से वाराणसी भेजने के लिए एक विशेष गाड़ी का करीब पौने तीन बजे दोपहर इंतजाम किया गया।
यह गाड़ी वंदे भारत के यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस दौरान रेलवे ने यात्रियों की खान पान सम्बन्धी सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त प्रबंध किये।