विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया प्रवर समिति का गठन।
उत्तराखण्ड विधानसभा द्वारा उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक, 2024 हेतु गठित प्रवर समिति के सदस्यों की अधिसूचना जारी की गई है।प्रेम चन्द अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जिसमें 06 विधायको को सदस्य बनाया गया है।
विधान सभा के उपसचिव लेखा हेम चन्द्र पन्त द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि
चूंकि उत्तराखण्ड विधान सभा ने दिनांक 23 अगस्त, 2024 के उपवेशन में यह प्रस्ताव स्वीकार किया कि उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक, 2024 को विधान सभा की एक प्रवर समिति को निर्दिष्ट किया जाय जो अपना प्रतिवेदन एक माह में प्रस्तुत करें;
और चूंकि उत्तराखण्ड विधान सभा द्वारा माननीय सदस्यों को नामित करने हेतु माननीय अध्यक्ष, विधान सभा को प्राधिकृत किया गया है; इसके अनुपालन में श्रीमती ऋतु खंडूरी अध्यक्ष, विधान सभा ने निम्नलिखित सदस्यों को उक्त प्रवर समिति में सदस्य नामित किया है:-
1. श्री विनोद चमोली,
2. श्री मुन्ना सिंह, चौहान,
3. श्री शहजाद,
4. श्री खजान दास,
5. श्रीमती ममता राकेश,
6. श्री हरीश सिंह धामी,
अध्यक्ष द्वारा उत्तराखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली, 2005 के नियम 190 (1) के अन्तर्गत श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, माननीय शहरी विकास मंत्री, उत्तराखण्ड को समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।