08 अक्टूबर को निकलेगी 22वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा ,07 को पहुंचेगी हरिद्वार।

धार्मिक हरिद्वार

08 अक्टूबर को निकलेगी 22वींअस्थि कलश विसर्जन यात्रा ,इसकी तैयारियां को लेकर पुण्यदायी अभियान सेवा समिति जुटी है, ,श्री देवोत्थान सेवा समिति(पंजी.)के तत्वावधान में आयोजित 22 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को लेकर हरिद्वार की प्रतिष्ठित संस्था पुण्यदायीअभियान सेवा समिति के सभी सदस्यो एवं पदाधिकारियो की बैठक हनुमान मंदिर चौक बाजार कनखल मे हुई है। जिसमें
8 अक्टूबर 2023 अस्थि कलश विसर्जन यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की गई ।प्रांतीय प्रभारी रविंद्र गोयल ने बताया, कि 07अक्टूबर को सुबह राजधानी दिल्ली से चलकर हरिद्वार के लिए आने वाली यात्रा का शाम लगभग 4 बजे हम सभी सदस्य गुरुकुल नारसन बॉर्डर पर पहुंच कर यात्रा का व उसमें आए श्रद्धालुओं का आतिथ्य करेंगे। यात्रा को रिसीव करने के पश्चात उनके साथ उनकी यात्रा में शामिल होकर रुड़की में जो दूसरी संस्था के लोग वहां की अस्थि कलशो के साथ शामिल होकर साथ चलेंगे। उन अस्थियों को लेकर रात्रि निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला पहुंचेंगे। अगले दिन सुबह निष्काम सेवा ट्रस्ट से 08 अक्टूबर 2023 रविवार को निष्काम सेवा ट्रस्ट से प्रातः 9.30 बजे यात्रा प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए दोपहर लगभग 12:00 बजे सतीघाट कनखल पर पहुंचेगी। जहां उनका पहले श्रद्धांजलि अर्पित कराई जाएगी उसके बाद 100 किलो दूध की धारा के साथ गणमान्य महानुभाव की उपस्थिति में संत महात्माओं के उद्बोधन पश्चात श्रद्धांजलि अर्पण के उपरांत मां गंगा में विसर्जित किया जाएगा। अध्यक्ष बीके मेहता ने कहा, कि उनको रिसीव करते समय उनकी साथ आए हुए हुए सदस्यों को कुछ जलपान की व्यवस्था कराई जानी चाहिए एवं आनंद प्रकाश टुटेजा ने कहा, कि उनके रिसीव करने में सभी ज्यादा से ज्यादा सदस्य वहां जा सके उनको पहुंचना चाहिए । डॉ संदीप मलिक ने कहा, कि यह एक श्रेष्ठ कार्य है इसको तन, मन,धन से हम सहयोग कर इसको हमे पूरा करना चाहिए और भोजन की व्यवस्था श्री जानकी प्रसाद को एवं रणवीर सिंह चौधरी को दी गई ।यशपाल विजन व गणेश अग्रवाल एवं भारत भूषण को दी गई है।बैठक में रविंद्र शर्मा, डॉक्टर संदीप मलिक, नितिन शर्मा, संगठन मंत्री अवनीश गोयल,सुनील अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, मनीष गुप्ता, सुरेश शर्मा, रणवीर सिंह चौधरी रामविजय, सुषमा मिश्रा, प्रवीण शर्मा,इंजीनियर दीपक सिंगला, विजय गुप्ता,अरुण गुप्ता, जितेंद्र शास्त्री, शंभू जी, गणेश अग्रवाल, भारत भूषण, कौशल सक्सेना, चंद्रकांत अग्रवाल, प्रेमचंद पोखरियाल, मयंक गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *