आज रविवार को गढ़वाल महासभा के सामान्य सदस्यों की एक आम बैठक 3:00 बजे अमर ज्ञान ट्रस्ट संयास रोड मायापुर कनखल में आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड राज्य के लोक पर्व ईगास “बग्वाल” दीपावली 23 नवंबर 2023 को ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में सभी सामान्य सदस्यों के साथ एक आवश्यक विचार विमर्श किया गया और कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक रूपरेखा तैयार की गई लगभग सभी सदस्यों ने उत्साहवर्धक तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किये और लोक पर्व ईगास बग्वाल को बहुत ही अच्छे से पारंपरिक रूप से मनाने के लिए अनेकों कमेटियों का गठन किया गया लगभग सभी सदस्यों को कार्य विभाजन और कार्य दायित्व सौंपे गए, बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने की और बैठक का संचालन गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद डोभाल और बी डी मंदोलिया ने संयुक्त रूप से किया बैठक के अंत में गढ़वाल महासभा के सदस्य पंडित देवी दत्त खंखरियाल जीके कुछ दिन पूर्व असमय निधन होने पर सभी सदस्यों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रृद्धांजलि दी गई, बैठक में निम्न सदस्य उपस्थित रहे मुकेश जोशी, प्रमोद डोभाल, बी डी मंदोलिया, जसराम ढोंढियाल, अनुज कोठियाल, महंत आशीष पुरी, सुरेंद्र प्रसाद मुलासी, प्रेम प्रकाश धस्माना, सुमन धस्माना, इंदु बहुखंडी, प्रतिमा बहुगुणा, सुषमा रावत, सूर्यकांत भट्ट, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, रामपाल रावत, सूर्यकांत बेलवाल, रमेश रतूड़ी, दीपक नेगी, राकेश शर्मा, पंडित घनश्याम मिश्रा, आशुतोष गिरी, भगवान जोशी, लता पंत, पंडित गिरीश चंद जखमोला, प्रेम बर्थवाल, पंडित वासुदेव जोशी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


बगवाल दीपावली जी शुभकामनाएं