हरिद्वार में डेंगू का डंक अब डराने लगा, जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 के पार हुई, प्रशासन की टीमें लोगों को कर रही जागरुक ।

प्रशासन स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

डेंगू का डंक डरने लगा डेंगूकी लगातार बढ रही रफ्तार से लोगों में दहशत का माहौल हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 310 हुई।
नगर निगम हरिद्वार में आज रविवार को डेंगू के 14 नये केस मिलेजिनमें हरिद्वार में 08, भूपतवाला में 02 और कनखल क्षेत्र में04 केस मिले हैं।

जनपद हरिद्वार में डेंगू के नए केसों के मिलने का सिलसिला जारी है आज रविवार को डेंगू के 27 नये मरीज मिले है। नगर निगम हरिद्वारमे‌आजर रविवार को डेंगू के 14 नये
मरीज मिले है। जिनमें हरिद्वार शहर में 08, भूपतवाला में 02 और कनखल क्षेत्र में 04 डेंगू के केस शामिल है। जनपदमें लगातार बढ़ रहे डेंगू के केस की संख्या से लोगों में डर का माहौल है। वहीं प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व नगर
निगम की टीम लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने तथा कीट नाशक
दवाओं का छिड़काव करने मे जुटी है। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार रविवार को जनपद में डेंगू के 27 नये केसमिले है। जिनको मिला कर जनपद हरिद्वार में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 284 से बढकर 310 तक पहुंच चुकी है।
जिनमें नगर निगम हरिद्वार में डेंगू के 14 नये केस मिले है। जिनमें कनखल क्षेत्र में 04 केस शामिल है। कनखल क्षेत्र
के जगजीतपुर में 02, कनखल में 01 और कृष्णा नगर में 01 केस शामिल है। हरिद्वार शहर में डेंगू के 08 केस मिले
है। जिनमें ब्रहा्रपुरी में 02, इन्द्राबस्ती में 01, शहर में 02, शिवमूर्ति में 03 शामिल है। वहीं भूपतवाला में 02 केस
मिले है। नगर पालिका शिवालिकनगर की अगर बात करें तो वहां पर केवल डेंगू का 01 नया केस मिला है। इसी
तरह नगर पालिका लक्सर मे भी डेंगू का 01 नया केस मिला है। ब्लॉक रूड़की में डेंगू के03 नये केस मिले है। जिनमें मेवाड़कला में 01, शेखपुरा में 01 और सलेमपुर राजपूताना में 01 केस शामिल है। ब्लॉकबहादराबाद में डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें बौंगला में 01 और सलेमपुर में 01 शामिल है। ब्लॉक नारसन में गौधारना में 01 केस मिला है। ब्लॉक भगवानपुर में डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें
बिहारीगढ़ में 01 और मौहम्मदपुर बुजुर्ग में 01 केस शामिल है। ब्लॉक लक्सर में डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें
जलाला बाद में 01 और शिवपुरी में 01 केस शामिल है और ब्लॉक खानपुर की अगर बात करें तो वहां पर चंदपुरी में
डेंगू का 01 केस मिला है। जिनको मिलाकर जनपद में रविवार को कुल डेंगू के 27 नये मरीज मिले है। जिनको
मिलाकर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू की ताजा स्थिति देखे तो डेंगू की संख्या 284 से बढकर 310 तक पहुंच गयी है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जनपद से डेंगू टेस्ट के लिए 50 सैम्पलों को एलाइजा टेस्टिंग के
लिए लगाये गये थे। जिनमें 27 लोगों के सैम्पल पॉजिटीव मिले है। जिनको मिलाकर अब जनपद हरिद्वार में डेंगू की
ताजा स्थिति जो सामने आयी हैं उसमें डेंगू के मरीजों की संख्या 284 से बढकर 310 तक पहुंच चुकी है।

1 thought on “हरिद्वार में डेंगू का डंक अब डराने लगा, जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 के पार हुई, प्रशासन की टीमें लोगों को कर रही जागरुक ।

  1. किसी स्थान पर जाल जमाव न हो इसके लिए हम सबको जागरूक रहने की आवश्यकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.