पुलिस से बचने के लिए एक युवक ने गहरे तालाब में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा किया।
रुड़की के गोवंश स्क्वायड टीम को सुबह सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने माधोपुर के पास युवक की घेराबंदी की तो वह बचकर भागने लगा। इस दौरान युवक ने एक तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में युवक को छलांग लगाता देख पुलिस के होश उड़ गए। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर में गौ संरक्षण स्क्वायड की टीम ने गौकशी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी। पुलिस से बचने के लिए एक युवक तालाब में कूद गया,
मौके पर परिजनों की भीड़ भी जमा हो गई। युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक का शव जब बाहर निकाला तो उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। वहीं आरोप है कि उसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे। मामले की जानकारी पाकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मृतक सोहलपुर निवासी 22 वर्षीय वसीम उर्फ मोनू पुत्र नसीम, जो कि अपनी बहन के घर खाने पर गया था और वहां से अपने घर वापस लौट रहा था। मोनू जिम ट्रेनर और संचालक बताया गया है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बांधकर तलाब में फेंका। वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। मौके पर पहुंचे झबरेड़ा विधायक, पूर्व मंत्री गौरव चौधरी और भीम आर्मी नेताओं की पुलिस से तीखी नोक झोंक हुई। यह सभी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
मामला बढ़ते देख पुलिस अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी पाकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. गौरव चौधरी भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा मृतक के परिजनों से वार्ता की। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गौ स्क्वायड की टीम के कारण युवक की मौत हुई है।
उन्होंने टीम में शामिल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए और सभी छह कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। जनप्रतिनिधियों की पुलिस से भी नोंकझोंक हुई। ग्रामीणों के भारी हंगामे और विरोध के बीच पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने शव को नहीं ले जाने दिया।
सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक स्कूटी सवार को गौ मांस मास के साथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बचने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब में डूबने के बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर आई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।