हरिद्वार के वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा “जो प्रत्याशी समाज के हित में कार्य करेगा या जिसने समाज के हित में कार्य किया है उसे मिलेगा वोट” ।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार/ कनखल स्थित वाल्मिकी आश्रम परिसर में वीरेंद्र श्रमिक के संयोजन मे वाल्मिकी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के प्रबुधजनों ने एकमत होकर लोकसभा चुनाव में किसे वोट करना इस पर निर्णय लिया। वक्ताओ ने कहां कि जो प्रत्याशी समाज के हित में कार्य करेगा या जिसने समाज के हित में कार्य किया है उसे समाज वोट करेगा। वक्ताओं ने बताया कि वाल्मिकी समाज को सिर्फ वोट के लिए देखा जाता है और जीतने के बाद प्रत्याशी समाज की तरफ मुड़कर नहीं देखता। उनकी आवाज को संसद में नहीं उठाया जाता जिस कारण वाल्मिकी समाज में भारी रोष व्याप्त है। पुरे जिला हरिद्वार मे जहां जहां वाल्मिकी समाज के लोग निवास करते है इस संबंध उनके साथ भी बैठक करके आगामी रणनीति तय की जाएगी।
बैठक मे वक्ताओ ने शीघ्र ही जिला स्तरीय वाल्मीकि सम्मेलन करने का प्रस्ताव सर्वम्मति से पारित किया। बैठक में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तेश्वर,आत्माराम बेनीवाल, नरेश चनयाना,अशोक तेश्वर,राजेंद्र चुटेला,राजेंद्र श्रमिक,राजेश बादल, अरविंद चंचल,आनंद कांगड़ा,राजेश छाछर ,नितिन तेश्वर,घनश्याम पेवल, मधुकर,नीरज छाछर,अमित चंचल, रोहित घाघट,प्रवीण कुमार,संजय, चेतराम,अक्षय आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.