आज सुबह चंपावत जनपद में तेज बारिश के बाद नदी नालों में पानी भरकर चलने लगा,
ऐसे ही टनकपुर के किरोड़ा नाले में बरसाती पानी ऊफान पर आ गया जिससे नदी पार कर रही मैक्स गाड़ी बीच बहाव में फंस गई और देखते-देखतेतेज बहाव में बह गई।
बहाव में फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस टीमें रैस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची, और गाड़ी में फंसे लोगों का रेस्क्यू आरंभ किया।
उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी पूर्णागिरि मौके पर पहुंच गए ,बचाव कर्मियों द्वारा 07 लोगों का रेस्क्यू किया।
उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में 4 घायलों को लाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। एक महिला की मृत्यु होने का समाचार है।
उप जिलाधिकारी टनकपुर से प्राप्त सूचना अनुसार अवगत कराया जा रहा है कि प्राप्त सूचना अनुसार एक मैक्स वाहन जिसमे कुल 9 लोग सवार थे , उसे वहां के किरोडा नाले में बह जाने का समाचार है जिसमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है।
2 लोग लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए जबकि एक की मृत्यु हो गई है।