नीरज ने जीता सिल्वर मेडल राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता सहित देश के सभी प्रमुख लोगों ने दी बधाई नीरज चोपड़ा के घर जश्न का माहौल।नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड, भारत के नीरज चोपड़ा जिनसे देशवासियों को काफी उम्मीद थी, उन्होंने मेंस जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड पदक विजेता ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ जीता रजत पदक , टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा नीरज के सभी प्रयास फाउल रहे. वहीं इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा, जिन्होंने फाइनल में दूसरे थ्रो में 92.97 का थ्रो कर ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि गोल्ड भी अपने नाम किया. नदीम का यह थ्रो ओलंपिक का रिकॉर्ड है. वहीं ग्रेनाडा ने पीटर्स एंडरसन तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 88.54 के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
नीरज चोपड़ा भले ही जीते रजत पदक से ज्यादा खुश नहीं हों लेकिन उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है.वह ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है प्रधानमंत्री ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने बार-बार अपनी श्रेष्ठता की बानगी दिखाई है। देश बेहद खुश है उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है। नीरज चोपड़ा के घर जश्न का माहौल है उन्होंने घर के बाहर बड़ा स्क्रीन लगा रखा था।नीरज की माता ने जहां नीरज चोपड़ा के पदक जीतने पर खुशी जाहिर की है वहीं उन्होंने गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के एथलीट को भी अपने बेटे समान बताया है।