पॉड कार और कॉरिडोर के बारे में नगर विधायक और मुख्यमंत्री भ्रमित कर रहे हैं, हरिद्वार एक तीर्थ नगरी है इसे पर्यटन नगरी न बनाया जाए, हेरिटेज नगर बनाना सरकार का काम नहीं है यह बात आज प्रेस क्लब में कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कही।
हरिद्वार के प्रमुख कांग्रेस जनों ने आज प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस एक जन जागरण अभियान चलाएगी जिसमें लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और सरकार को जन भावना के अनुरूप डीपीआर तैयार करने और कॉरिडोर योजना बनाने के लिए कहा जाएगा ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार की जनता विकास की विरोधी नहीं है हम सब चाहते हैं विकास हो बस हम इतना चाहते हैं की विकास के नाम पर हरिद्वार के लोगों को उजाड़ा नहीं जाए। कॉरिडोर के निर्माण के लिए उसके क्षेत्र में आने वाले लोगों से राय लेनी चाहिए। कांग्रेस के विधायक रवि बहादुर ने कहा प्रदेश में भाजपा शासन के साढे सात साल पूरे हो गए इन्होंने इस दौरान कोई विकास कार्य नहीं किया है केवल शगूफे ही छोड़ते रहते हैं जैसे पहले आईएसबीटी बस स्टैंड का मुद्दा उठाया, फिर मेट्रो रेल का मुद्दा उठाया और अब कॉरिडोर का मुद्दा उठाया ।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और विधायक परस्पर विरोधी बात कर रहे हैं एक कॉरिडोर पर बात कर रहे हैं तो दूसरा हेरिटेज नगर बनाने की बात कर रहा है जबकि हेरिटेज के लिए केवल प्रस्ताव भेजा जा सकता है हेरिटेज सिटी घोषित करना अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को के हाथ में है, उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सरकार लोगों से संवाद करने के स्थान पर मनमाने निर्णय ले रही है लोगों में भय का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट बताना चाहिए की इन विकास कार्यों के लिए किसकी कितनी जगह ली जाएगी और कितना मुआवजा दिया जाएगा।
प्रदीप चौधरी ने कहा की कॉरिडोर और हेरिटेज परस्पर विरोधी हैं कॉरिडोर में पुरानी इमारतों की तोड़फोड़ की जाती है और नई बनाई जाती है जबकि हेरिटेज में पुरानी चीजों का संरक्षण किया जाता है। अनिल भास्कर ने कहा कि कांग्रेस 8 अगस्त को बुद्धि शुद्धि यज्ञ करेगी और 9 से जन जागरण अभियान चलाएगी। इस दौरान महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा , विभाष मिश्रा ,विमला पांडे ,रवि बाबू ,शुभम अग्रवाल ,हिमांशु बहुगुणा, बृजमोहन बर्थवाल, हरद्वारी लाल, रकित वालिया और रमणीक सिंह आदि मौजूद रहे।