हरिद्वार बस स्टैंड पर गोली चला कर हरियाणा पुलिसकर्मी को घायल करने वाले सुनील कपूर ने देहरादून में आत्महत्या की।

Dehradun Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार बस स्टैंड के पास हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले बदमाश सुनील कपूर ने देहरादून में एक घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, सुनील कपूर की लोकेशन देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक एडवोकेट के घर पर मिली थी। इस सूचना पर हरिद्वार पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने जब वकील के घर पर तलाशी अभियान चलाया तो आरोपी सुनील कपूर ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *