. कांवड़ यात्रा – 2024 में अब तक हरिद्वार से 4 करोड़ से अधिक कांवड़िये रवाना हो चुके हैं कावड़ यात्रा के अंतिम दौर में आज करीब 77 लाख कांवरियों ने अपनी कावड़ यात्रा आरंभ की ।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि हरिद्वार आने वाले वाहनों में सवा दो लाख से अधिक दो पहिया वाहन सम्मिलित थे। दूसरे छोटे बड़े वाहन भी एक लाख से अधिक कावड़ यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंच रखे हैं। आज हरिद्वार में मुख्य मार्गों पर डाक कावड़ ले जाने वालों और बाइक द्वारा चलने वालों का रेला उमड़ आया था जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही थी,पुलिस प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने में जुटा रहा ।
आज वृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसारआज कांवड़ियों की संभावित संख्या :-
77,00,000 (77 लाख)
कांवड़ यात्रा आरंभ होने से अब तक कांवड़ियों की कुल संख्या- 4,04,40,000
आज जनपद में प्रवेश करने वाले कांवड़ वाहनों का विवरण- 3,38,277
(क)- दोपहिया वाहन- 2,27,252
(ख)- छोटे वाहन- 65,786
(ग)- बड़े वाहन- 45,239
कुल खोये श्रद्धालुओं की संख्या- 76
कुल पाये श्रद्धालुओं की संख्या- 50
कुल डूबने वाले श्रद्धालुओं की संख्याः- 09,
(बचाये गये-06, मृत्यु-03, लापता-00)