जिला सूचना कार्यालय के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के अवसर पर changing nature of press पर गोष्ठी आयोजित।

राष्ट्रीय हरिद्वार

प्रेस क्लब हरिद्वार में जिला सूचना कार्यालय के तत्वावधान में ‘प्रेस दिवस‘ के अवसर पर changing nature of press पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम ने कहा कि आज सोशल मीडिया के कारण पत्रकारिता में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के आने से पहले पत्रकारिता, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया चौनलों के माध्यम से ही होती थी लेकिन आज सोशल मीडिया ने अपना प्रमुख स्थान बना लिया है। सोशल मीडिया के जहां फ़ायदे हैं, वहीं भ्रामक जानकारियों के चलते बहुत नुक़सानदायक भी सिद्ध हो रही है।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षों दीपक नौटियाल , डॉ रजनीकांत शुक्ला श्रवण झा राजेंद्र नाथ गोस्वामी संजय आर्य राजेश शर्मा आदि सहित प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य राहुल वर्मा बालकृष्ण शर्मा ,अश्विनी अरोड़ा,सुभाष कपिल , सुदेश आर्य , त्रिलोकचंद भट्ट आदि सहित एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ने गोष्ठी को संबोधित किया और पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दीं।प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा आज की सोशल मीडिया के दौर में सबको पत्रकार बना दिया है लेकिन सोशल मीडिया की पत्रकारिता के भी कुछ मानक होने चाहिए,आज बहुत से युवा साथी सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकार बने बैठे हैं, वह मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन वह निश्चित करें कि क्या वह वास्तव में पत्रकार है भी या नहीं ।
गोष्ठी का कुशल संचालन प्रेस क्लब के महासचिव डॉक्टर प्रदीप जोशी ने किया, उन्होंने अपनी वाणी से गागर में सागर भर दिया।गोष्ठी में मुदित अग्रवाल, सूर्यकांत बेलवाल, नरेश दीवान शैली, संजीव शर्मा, अमित गुप्ता,प्रतिभा वर्मा, जहांगीर मालिक,विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों के पत्रकार बंधु एवं प्रेस क्लब के सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *