कांवड़ियों की भीड़ के बीच बीमार बच्ची के लिए पुलिस बनी देवदूत, कंधों पर उठा कर ले गए उपचार के लिए।

Police समस्या हरिद्वार
Listen to this article

जाम से जूझ रही थी बीमार बच्ची की
हरिद्वार पुलिस बनी मददगार।
बच्ची को उपचार के लिए पहुंचाने के लिए कहीं दोपहिए में बैठाया तो कहीं पर कंधे पर उठा कर दौड़े,
पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान देखा कि डाक कांवड़ के दौरान मंथर गति से चल रहे वाहनों के बीच जवानों ने एक बीमार बच्ची और उसके परेशान पिता को फंसे हुए हैं।

जानकारी करने पर पता चला कि जौनपुर उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति अपनी 12 वर्षीय बीमार बेटी को इलाज के लिए रुड़की की तरफ से पतंजलि योगपीठ जा रहे थे लेकिन धीमी गति से चल रहे यातायात के बीच गंतव्य के लिए यात्री वाहन न मिल पाने की वजह से कोर कालेज के सामने परेशान खड़े थे।

बच्ची की बीमारी और परेशानी देख कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक पंकज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ के बीच कहीं अपनी निजी मोटरसाइकिल से तो कहीं गोद में उठा कर उन्हें पातंजलि योगपीठ उनके इलाज हेतु पहुंचाया गया।

कांवड़ में नियुक्त पुलिस की सेवा भाव देख पिता-पुत्री ने हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हुए इस मानवीय कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.