भेल स्थित शिव मंदिर में होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन,कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने‌ भाग लिया।

धार्मिक हरिद्वार
Listen to this article

श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर समिति सेक्टर 1 भेल द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का 52 वां यज्ञ संपन्न होने जा रहा है यह पहला ऐसा शिव मंदिर है जिसमें लगातार कथा चल रही है।कथा से एक दिन पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया।समिति के सचिव ब्रिजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मंदिर सिद्ध पीठ बन चुका है जिस स्थान पर इतनी कथाएं हो चुकी हो वह स्थान अपने आप ही सिद्ध हो जाता है 2 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक कथा का आयोजन शाम के 3:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जा रहा है कलश यात्रा प्रेम नगर आश्रम से शिव मंदिर सेक्टर वन पहुंचेगी।कलश यात्रा का महत्व समझाते हुए कथा व्यास पंडित प्रदीप गोस्वामी महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति गंगाजल का कलश भरकर 100 कदम चलता है उसे अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है क्योंकि गंगा शिव की जटा से होती हुई विष्णु भगवान जी के चरणों से निकलकर पृथ्वी पर अवतरित हुई है क्योंकि यह कलश शिवमहापुराण कथा के निमित उठाया जा रहा है जब इस कलश् को कथा में भगवान शिव के सम्मुख ग्यारह दिनों तक रखा जायेगा। तब यह जल अमृत बन जाता है तथा जब इस् जल को घर में होने वाले पूजा पाठ में प्रयोग किया जाता है तब यह चमत्कारी फल प्रदान करता है क्योंकि भगवान शिव राम की पूजा करते हैं राम श्री राम शिव जी की पूजा करते हैं अतः दोनों के आशीर्वाद के मिल जाने के कारण शिव महापुराण कथा हमारे जीवन को कल्याणकारी और आनंदमयी बनाने के कोई बहुत ही जरूरी है।
कथा के मुख्य यजमान विनीत तिवारी,दीप्ती तिवारी,सानिध्य तिवारी,
ब्रिजेश शर्मा,जय प्रकाश,राकेश मालवीय,तेजप्रकाश,रामकुमार, आदित्य गहलोत,अनिल चौहान ,सुनील चौहान,विष्णु समाधिया, महेश,मानदाता,मोहित शर्मा,हरिनारायण त्रिपाठी,दीपक मोर,अलका शर्मा,भावना गहलोत,संतोष चौहान,सरला शर्मा,विभा गौतम,अनपूर्णा,राजकिशोरी मिश्रा, सुमन,डोली,कौशल्या,अंजू,मंजू आदि लोगी कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।
*कथा का समय:-3 बजे से शाम 7 बजे तक*
*कथा स्थल:-शिव मंदिर सेक्टर 1 भेल् रानीपुर हरिद्वार*”

Leave a Reply

Your email address will not be published.