कांवड़ यात्रा अंतिम दौर में, डाक कांवड़ और बाइकर्स का मुख्य मार्गो पर कब्जा, पुलिस बना रही है व्यवस्था।

कांवड़ यात्रा हरिद्वार

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में। पुलिस 24 घंटे कर रहे हैं निगरानी।आज फिर उतरा कांवड़ियों का सैलाब। लाखों की संख्या में संख्या डाक कांवड़िए और बाईकर्स रवाना हो रहे हैं।

बड़ी संख्या में संख्या में आज भी कांवड़िए जल लेने पहुंच रहे हैं।जल भरने के साथ ही कांवड़ियों की वापसी का भी जोर-शोर से जारी।आज पूरी रात जारी रह सकता है दुपहिया कांवड़ का जोर। हरिद्वार में जगह जगह बाइक ही बाइक हैं।https://youtube.com/shorts/ElAG_QqvM4Y?si=amQvbOFRVWw-mzP2

हरिद्वार पुलिस दिन रात व्यवस्थाएं बनाने में लगी है कई स्थानों पर कांवड़िए निर्धारित मार्ग का उल्लंघन करने का प्रयास करते हैं और पुलिसकर्मी उन्हें समझा बुझा कर उनके निर्धारित मार्ग से रवाना कर रहे हैं । रात्रि में ऋषिकुल के पास ऐसा ही देखने को मिला

हरिद्वार आने और जाने के लिए अलग-अलग लाइन निर्धारित की गई है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा करीब से निगरानी की जा रही है, अधिकारी भी दौरा कर रहे हैं।

देखें किस प्रकार गलियों में और घाटों पर बाइक पार्क की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.