कारगिल विजय दिवस के अवसर पर इस ब्लड वालंटियर ने अनुकरणीय कार्य, देश के लिए 26वी बार रक्तदान किया!

सम्मान स्वास्थ्य हरिद्वार

लहू देश के लिए
आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26वी बार रक्तदान किया!
जिला चिकित्सालय रक्तकोष में आज स्वास्थ्यकर्मी अशोक कालरा(चीकू) ने अपना 26व रकतदान किया, जिसमे 15 बार whole blood व 11 बार SDP प्लेट्लेट्स डोनेशन शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी को समझना चाहिए। एक आम नागरिक देश के लिए सरहद पर शहीद हुए बिना भी देश के लिए सेवा कर सकता है। हमारे देश में प्रति दिन अनेक व्यक्ति रक्त की कमी के चलते अपनी जान गवा देते हैं। उन्होंने जनता से अपील करी कि सभी को जीवन में रक्तदान करके अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
आपको बता दे कि अशोक कालरा ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के सक्रिय सदस्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *