आज हरिद्वार देहरादून पौड़ी आदि जनपदो में मध्यम वर्षा का पूर्व अनुमान जारी किया गया है वहीं कुमाऊं के कुछ जनपदों में भारी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते आज चंपावत , नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान और तत्कालीन मौसम के पूर्वानुमान में जनपद चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर ,अल्मोड़ा और नैनीताल में आज 22 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है। इन जनपदों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी ,टिहरी और उत्तरकाशी में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है और यहां हल्की से माध्यम वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में 22 जुलाई को जनपद नैनीताल , उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कल यानी 23 जुलाई को हरिद्वार सहित पूरे गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।