अब मौसम मेहरबान होने लगा है पिछले 24 घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा नोट की गई ,हरिद्वार जनपद में भी 34 मिली मीटर तक बारिश हुई धारचूला में 97.5 पौड़ी में 61.0, जौलीग्रांट में 54 मिमी के साथ प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा रेकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग द्वारा हरिद्वार,अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार आज 15 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और चमोली जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बादल की गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है और कहीं स्थान पर वर्षा का तीव्र दौर जारी रहेगा ।