मंगलोर में भाजपा प्रत्याशी ने तेजी पकड़ी, अब मात्र 2065 मतों से पीछे।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

छठे ,सातवें, आठवें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ने रफ्तार पकड़ी, बसपा तीसरे नंबर पर पहुंची।

मतगणना के आठवें राउंड में भाजपा के करतार सिंह भडाना ने4602 तो कांग्रेस के निजामुद्दीन ने 2082 मत लिए। और 8 वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 27717और भाजपा प्रत्याशी को 25652 मत मिले हैं, बसपा प्रत्याशी 17117 लेकर तीसरे नंबर पर है। कांग्रेस प्रत्याशी अभी तक 2065 मतों से आगे चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.