राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  एम० वेंकटेसन हरिद्वार पहुंचे, सफाई कर्मियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

राष्ट्रीय समस्या हरिद्वार
Listen to this article

आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम० वेंकटेसन केंद्रीय दर्जा राज्य मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने तथा उसके समाधान के उद्देश्य से हरिद्वार एक दिन के प्रवास परअटल बिहारी गेस्ट हाउस आए तथा नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मियों की समस्याओं के सम्बन्ध में सभी ट्रेड यूनियन नेताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की एवम समस्याओं के निराकरण के लिए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक में नगर आयुक्त श्री वरुण चौधरी ,मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा,सहायक नगर आयुक्त श्याम सुन्दर प्रसाद,उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बैनीवाल,प्रवीण तेश्वर,प्रमोद बिरला, सलेक चन्द,कुलदीप कांगड़ा, मनोज छाछर भेल से अनमोल बिरला आशीष कालरा व अन्य यूनियनों के प्रतिनिधि गगन कांगड़ा,प्रिंस लोहट,अशोक छाछर,सुनील राजौर, राजेश , शिवकुमार, व अनेक सफाई नायक और पर्यावरण मित्रों ने भाग लिया । यहां सभी ने अपने स्तर से समस्याओं को आयोग के अध्यक्ष के समक्ष रखा। सभी प्रतिनिधियों ने जो मांगे रखी उनमें प्रमुख रूप से मृतक आश्रितों की नियुक्ति,आवास भत्ता, आवासों का मालिकाना अधिकार ,पर्यावरण मित्रों के वरिष्ठता व योग्यतानुसार प्रमोशन,बीमा, आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों का ई०पी०एफ०, ई०एस०आई० की नियमित कटौती,संविदा कर्मियों के आश्रितों को स्थाई नौकरी आदिहैं। कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने इन सभी समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.